पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में भारत ने भले ही न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर समेट दिया हो लेकिन बैटिंग वाली पिच पर भारतीय गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कामरान अकमल के मुताबिक इसी वजह से भारत को अपने प्लेइंग इलेवन में किसी ना किसी तरह उमरान मलिक को शामिल करना चाहिए।
उमरान मलिक ने हाल ही में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बना दिया था। वो भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था लेकिन उमरान मलिक ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जसप्रीत बुमराह ने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 153.3 और नवदीप सैनी ने 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालांकि उमरान मलिक इन सबसे आगे हो गए हैं।
उमरान को प्लेइंग इलेवन में वापस लाने की जरूरत है - कामरान अकमल
उमरान को न्यूजीलैंड सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला है। पहले दो मैचों में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कामरान अकमल के मुताबिक उमरान को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भारतीय टीम की इस गेंदबाजी को शायद बैटिंग वाली कंडीशंस में संघर्ष का सामना करना पड़े। खासकर टॉप टीमों के खिलाफ इन गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारत के लिए ये काफी जरूरी है कि वो उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में लेकर आएं। उमरान दिन-ब-दिन काफी बेहतर होते जा रहे हैं और निश्चित तौर पर एक मैच विनर साबित हो सकते हैं। जब जसप्रीत बुमराह टीम में वापस लौटेंगे तो फिर भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी।