विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के कायल हैं केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपने टेस्ट प्रतिद्वंदी विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा कि 27 वर्षीय महान खिलाड़ी हैं और वह उनका काफी आदर करते हैं तथा खेल के सभी प्रारूपों में दमदार प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता के भी वो कायल है। नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केन विलियम्सन ने कहा, 'विराट कोहली महान खिलाड़ी है। खेल के सभी प्रारूपों में उनका दबदबा बनाने की क्षमता बहुत विशेष है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं।' उन्होंने साथ ही माना कि अन्य दो बड़े नाम स्टीवन स्मिथ और जो रूट भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इस समय लोकप्रिय चारों क्रिकेटर अपने-अपने कौशल में बहुत अलग हैं। उन्होंने कहा, 'आपने अन्य नामों स्टीव स्मिथ और जो रूट का उल्लेख किया। दोनों ही महान खिलाड़ी है। यह बहुत ही अलग खिलाड़ी है और दोनों की अलग-अलग मजबूत पक्ष हैं। हम सभी अपने गेम प्लान के मुताबिक खेलने की कोशिश करते हैं और मुझे लगता है कि यही खेल की खूबसूरती है कि हर कोई अलग अंदाज में सफलता हासिल कर रहा है।' टीम के भारत में सफल होने के बारे में बात करते हुए विलियम्सन ने कहा कि मेजबान टीम को घर में हराना सबसे बड़ी चुनौती है और हमारी टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर्स है। यहां अच्छा मुकाबला होगा। हम जानते है कि यहां कड़ी चुनौती मिलेगी। भारत को उसके घर में हराना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, विशेषकर टेस्ट प्रारूप में। इसलिए हमारी टीम इस मुकाबले में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक है। हम अभी दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे से लौटे हैं जहां की परिस्थितियां बहुत भिन्न है।' यह पूछने पर कि भारतीय परिस्थितियों को जानते हैं तो विलियम्सन ने आईपीएल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका अनुभव काम आएगा, लेकिन प्रारूप के अलग होने के कारण मुश्किल भी आ सकती है। विलियम्सन ने कहा, 'आईपीएल का शानदार अनुभव है। हमारे कई खिलाड़ी टीम का कुछ समय से हिस्सा है जिससे जरुर मदद मिलेगी, हालांकि प्रारूप में फर्क है। हमें अच्छे से तैयारी करना होगी। आईपीएल की पिच से भिन्न टेस्ट मैचों में पिच मिलेगी। इसलिए हमें बहुत ध्यान लगाकर खेलना होगा।'

App download animated image Get the free App now