ओस के नहीं पड़ने से हमें मिली जीत : केन विलियमसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केनविलियमसन ने भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान ओस के नहीं पड़ने को अपनी टीम की जीत में भागीदार माना है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान ओस का नहीं पड़ना हमारी टीम की जीत में काफी मददगार साबित हुआ। मैच के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालाँकि हम ओस को लेकर सोच रहे थे की हम पहले फील्डिंग करें। लेकिन हमारी सोच सही साबित हुई और हमने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच को जीतकर एकदिवसीय सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि हमें ओस के बारे में बिलकुल भी मालूम नहीं था। लेकिन मैच के दौरान ओस नहीं पड़ी और इसकी बदौलत हमने भारत को मैच हरा दिया। उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर काफी खुश हूँ कि ओस के नहीं पड़ने ने हमारी टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपनी पारी में 72 रन बनाए जिसकी बदौलत उनको मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि मार्टिन को ये बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी पारी खेल लेंगे। मार्टिन की इसी पारी की बदौलत हमने एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया और हम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच जीतने के लिए अंत तक लड़ते रहे। विलियमसन ने कहा कि हम जानते थे 260 रनों का स्कोर विपक्षी टीम के लिए काफी छोटा लक्ष्य है। इसके अलावा हम इससे और भी बेहतर स्कोर खड़ा करने के लिए सोच रहे थे। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और मैच को भारत के हाथों से छीन लिया। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत को एकदिवसीय सीरीज के चौथा मैच में 19 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। अब एकदिवसीय सीरीज का पांचवा और आखिरी निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को विशाखापटनम में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor