डेविड वॉर्नर पर बैन लगने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा लक्ष्मण ने ट्वीट कर भुवेनेश्वर को उप-कप्तान बनाने की जानकारी दी। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने कहा कि हमें इस बात का ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि केन विलियमसन को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है। वहीं इसके जवाब में विलियमसन ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं, होनहार खिलाड़ियों के साथ काम करने का मुझे काफी बढ़िया मौका मिला है। मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।
गौरतलब है बॉल टेंपरिंग विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगा दिया है। इसके बाद वॉर्नर के आईपीएल के 11वें सीजन में भी खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि वॉर्नर और स्मिथ इस साल के आईपीएल सीजन में खेलने से प्रतिबंधित किए जाते हैं। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को नया कप्तान चुनना था। विलियमसन तीनों प्रारुप में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं और उन्हें कप्तानी का पूरा अनुभव भी है। वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से काफी मैच खेल भी चुके हैं, ऐसे में ये एक सही फैसला हो सकता है।हालांकि वॉर्नर के ऊपर बैन लगने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। वॉर्नर अकेले दम पर टीम को लेकर चलते थे और ऊपरी क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करते थे। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स की टीम ने 2016 की आईपीएल ट्रॉफी जीती भी थी। टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कहा था कि वॉर्नर सनराइजर्स के लिए बेहतरीन लीडर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि केन विलियमसन क्या उसी तरह से टीम को आगे ले जा पाते हैं या नहीं।