न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लगातार दूसरे वर्ष भी सर रिचर्ड हैडली पुरस्कार दिया गया। उन्हें कीवी टीम का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विलियमसन अभी विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के इन पुरस्कारों की वोटिंग के समय उनके 1079 रन थे, जिसमें लगभग 60 का औसत था। वन-डे में उनके नाम 41 की औसत से 695 रन बनाए। इसके अलावा विलियमसन को रैडपाथ कप दिया गया, जो उन्हें टी20 में 52 की औसत से रन बनाने के लिए मिला। तेज गेंदबाज नील वेगनर को 56 विकेटों के लिए टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड दिया गया। उन्हें गेंदबाजी के लिए विन्सर कप प्रदान किया गया। हाल ही में वन-डे क्रिकेट में तीन बार 180 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 50 ओवर प्रारूप के लिए प्लेयर ऑफ़ द इयर अवार्ड दिया गया। इस दौरान उन्होंने 47 से ऊपर की औसत से 570 रन बनाए। वहीँ कीवी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सूजी बैट्स को महिला टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। उनकी साथी खिलाड़ी सैटर्थवैथ को वन-डे क्रिकेट में श्रेष्ठ खेल के लिए पुरस्कार दिया गया। वे वन-डे में पांच सफल शतक लगाने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने से चूक गई। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्युजीलैंड की टी20 टीम में पदार्पण किया है, उन्हें घरेलू टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया गया। उन्होंने 2016-17 के दौरान 369 रन बनाए। इस प्रक्रिया में वे न्युजीलैंड की ओर से छोटे प्रारूप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। गौरतलब है कि बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इन पुरस्कारों के लिए एक समारोह रखा तथा इन खिलाड़ियों को नवाजा गया।आईसीसी की तरह टीमों के बोर्ड भी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं। बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस वर्ष ऐसा कर चुके हैं।