भारत के खिलाफ कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन बीमारी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। केन विलियमसन के बाहर होने की स्थिति में रॉस टेलर को टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है। तीसरे नंबर पर खेलने वाले केन विलियमसन की जगह किसे टीम में शामिल किया जाता है, ये मैच शुरु होने से पहले ही पता चल पाएगा। केन विलियमसन ने कल ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। केन विलियमसन को वायरल फीवर और डीहाईड्रेशन की समस्या है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई। Team news: Kane Williamson has been ruled out of the BLACKCAPS 2nd Test in Kolkata with illness. Ross Taylor will captain side #indvnz ^CE — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 30, 2016 केन विलियमसन भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी और अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। उनके बाहर होने की वजह से न्यूजीलैंड की सीरीज में वापसी करने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। कानपुर में 22 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विलियमसन ने 75 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। विलियमसन दोनों ही पारियों में आर अश्विन का शिकार बने थे। न्यूजीलैंड टीम खिलाड़ियों की चोट से काफी ज्यादा परेशान है। टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को चोट के कारण दौरे से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग को भी टीम से चोटिल होने के कारण होना पड़ा है और उनकी जगह जीतन पटेल को मौका दिया गया है। ऑलराउंडर जिमी नीशम भी चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में केन विलियमसन की वापसी न्यूजीलैंड टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। दूसरा टेस्ट मैच अब से थोड़ी देर बाद कोलकाता के इडेन गार्डन में शुरु होगा। ये भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का 250वां टेस्ट होगा। न्यूजीलैंड टीम को भारत दौरे पर 3 टेस्ट मैच 5 वनडे खेलने हैं।