भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन, ट्रेनिंग सेशन में नहीं लिया हिस्सा

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ कल से शुरू होने वाले कोलकाता टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। गौरतलब है कि विलियमसन फिलहाल बीमार हैं और इसी वजह से उन्होंने आज टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। उनके खेलने पर आखिरी फैसला कल मैच से पहले ही लिया जाएगा। अगर विलियमसन नहीं खेल पाते हैं तो ये न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। केन विलियमसन आज टीम होटल में ही थे और उनके मैदान पर नहीं आने के कारण कल से शुरू होने वाले टेस्ट में उनके खेलने पर जबरदस्त संशय बना हुआ है। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम का मानना है कि कल होने वाले टेस्ट से पहले कप्तान पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और मैच में हिस्सा भी लेंगे। लैथम ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है और केन ने आराम को तरजीह दी ताकि वो पूरी तरह फिट हो सकें। न्यूजीलैंड की टीम में विलियमसन स्पिन गेंदबाजी के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और भारत के खिलाफ उनका खेलना टीम को झटका दे सकता है। भारतीय स्पिनरों ने कानपुर के पहले टेस्ट में भी अपना दबाव बनाया था और अगर विलियमसन नहीं खेले तो कीवी टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। अगर कल कप्तान मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत दौरे की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की समस्या से ग्रसित है। टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को चोट के कारण दौरे से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है। ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग को भी टीम से चोटिल होने के कारण होना पड़ा है और उनकी जगह जीतन पटेल को मौका दिया गया है। ऑलराउंडर जिमी नीशम भी चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

Edited by Staff Editor