भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से बचे केन विलियमसन

भारत के खिलाफ कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके साथ एक अजिबोगरीब घटना घटी। भारत के 318 रनों के जवाब में विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम को 152/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया है और खुद 65 रन बनाकर नाबाद हैं। लेकिन पारी के 32वें ओवर में जब विलियमसन 40 रन बनाकर खेल रहे थे तब वो आउट होने से बाल बाल बचे। हुआ ये कि रविचन्द्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आये और विलियमसन उस गेंद को खेलने के लिए तैयार थे। अश्विन ने उस गेंद को बढ़िया फ्लाइट दी और विलियमसन को उसे खेलने के लिए आगे आना पड़ा। लेकिन वो गेंद की पिच तक नहीं पहुँच सके और गेंद ने टर्न लेते ही गज़ब की उछाल ली। गेंद उनके हेलमेट में लगी जो स्पिनर की गेंदबाजी में अक्सर देखने को नहीं मिलता है। इसके कारण केन के हेलमेट का एक बैकफ्लैप निकल गया और हड़बड़ाहट में जब विलियमसन गेंद के लिए पलते तो दूसरा बैकफ्लैप भी गिरकर सीधा स्टंप्स को जा लगा। ऐसा देखकर विलियमसन काफी दबाव में आ गए और यहाँ तक कि स्टंप्स के नजदीकी फील्डरों ने विकेट गिरने का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया। लेकिन इतना होने के बाद भी स्टंप्स से गिल्लियां नहीं गिरी और इस वजह से विलियमसन को आउट नहीं दिया गया। अगर बैकफ्लैप से लगकर गिल्लियां गिर जाती तो विलियमसन को वापस पवेलियन लौटना पड़ता। विलियमसन ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। हालांकि एक बार और केन विलियमसन आउट थे जब गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के पास गई लेकिन अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील को ठुकरा दिया। अभी विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़ लिए हैं और अगर भारत को इस टेस्ट में वापसी करनी है तो तीसरे दिन उन्हें कीवी कप्तान को जल्दी आउट करना होगा।

Edited by Staff Editor