कई दिग्गजों के संन्यास के बाद जल्द ही टीम इंडिया की दमदार वापसी देखकर अचंभित हैं कपिल देव

अपने 16 वर्ष के करियर के दौरान कई खिलाड़ियों के उदय और गिरावट के साक्षी रहे महान ऑलराउंडर कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम की क्षमता की जबर्दस्त तारीफ की है। उनके मुताबिक भारतीय टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों के संन्यास के बावजूद जल्द ही दमदार वापसी की है। एक कार्यक्रम के प्रचार से इतर कपिल देव ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कप्तानी में सकारात्मक सोच रखने का श्रेय भी दिया। कपिल ने दावे के साथ कहा, 'विश्व में ऐसी कोई टीम नहीं है जिसने मौजूदा भारतीय टीम के समान महान खिलाड़ियों के संन्यास के बाद इतनी जल्दी और शानदार वापसी की हो। आमतौर पर ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के समूह के जाने के बाद एक टीम को वापसी करने के लिए पांच से सात वर्ष का समय लग जाता है। मगर इस भारतीय टीम ने बहुत ही जल्द वापसी की है, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मैं पूरी तरह अचंभित हूं।' देव ने हाल ही के वर्षों में कई सितारा खिलाड़ियों के नाम लिए जिन्होंने संन्यास लिया। उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, ज़हीर खान, महेंद्र सिंह धोनी यह सभी टीम इंडिया के महत्वपूर्ण थे, लेकिन सभी ने एक के बाद एक संन्यास लिया।' मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारत के पास शीर्ष पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उसे न्यूजीलैंड को 2-0 या फिर बेहतर अंतर से टेस्ट सीरीज में मात देना होगा। टीम की दमदार वापसी के लिए मजबूत नेतृत्वकर्ता का हवाला देते हुए कपिल ने कहा, 'विराट कोहली ने सुपर स्टार की जिम्मेदारी उठा ली है, वह आदर्श खिलाड़ी हैं जिन्हें हम बढ़ते हुए देख रहे हैं। वह धोनी से अलग हैं, वह आक्रामक हैं। उनके चेहरे पर उनके भाव स्पष्ट नजर आते हैं, हर कप्तान की अपनी अलग सोच होती है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी मैच जीतना चाहते हैं। वह सकारात्मक हैं और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।' 57 वर्षीय ने आगे कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया में देखा कि विराट एडिलेड टेस्ट में आखिरी दिन 400 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार थे और यह क्रिकेटर की मानसिकता दर्शाता है। वह हर चुनौती को लेने के लिए तैयार रहते हैं।' भारतीय टीम को घरेलू सत्र में 13 टेस्ट खेलना है और पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अश्विन टीम के ऑलराउंडर हैं, एक गेंदबाजी ऑलराउंडर। टीम उन पर निभर है, वह प्रमुख क्रिकेटर हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले के दम पर मैच का परिणाम बदलने की ताकत रखते हैं। मेरे ख्याल से लंबे समय के बाद हम घर में बड़ी सीरीज देखने जा रहे हैं। खिलाड़ी के तौर पर मेरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा जो असली खेल है। टेस्ट में आपको सभी योजनाएं और अन्य चीजें देखने को मिल जाती है। यह मुझे 1980 की याद दिलाता है।'

Edited by Staff Editor