Kapil Dev and Rahul Dravid BCCI pension: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और राहुल द्रविड़ की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटरों में होती है। संन्यास लेने के बाद कपिल देव, सालों तक कमेंट्री बॉक्स में नजर आए, वह टीम इंडिया के कोच भी रहे। वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच रहे हैं और वर्तमान समय में राजस्थान रॉयल्स में बतौर कोच के रुप में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि जब दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनकी सैलरी बहुत कम हुआ करती थी, उस दौर से क्रिकेटर्स ने अपने करियर की शुरुआत की, अपनी पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। दोनों क्रिकेटर्स को रिटायर हुआ काफी समय बीत गया है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर आज भी बीसीसीआई से तगड़ी रकम लेते हैं, आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की बीसीसीआई पेंशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि कपिल देव सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करते हैं। कपिल देव विज्ञापनों से हर साल तकरीबन 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं। वहीं इसक अलावा वह कमेंट्री, टीवी शो के अलावा अन्य तरीकों से साल के करीब 12 करोड़ कमाते हैं। साल 2022 में बीसीसीई पेंशन बदलाव के बाद कपिल देव को हर महीने बीसीसीआई से पेंशन के रुप में 70,000 रु कमाते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की बीसीसीआई पेंशन
राजस्थान रॉयल्स के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ नेटवर्थ के मामले हर किसी को कड़ी टक्कर देते हैं। रिटायरमेंट के बाद, दिग्गज क्रिकेटर ने एक साल के लिए स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री की थी, उन्होंने क्रिकेट और कमेंट्री कर करोड़ो रुपए की कमाई की है। राहुल द्रविड़ की कुल नेट वर्थ 320 करोड़ रुपये है। नेटवर्थ के मामले में राहुल द्रविड़ कपिल देव से भी आगे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी राहुल द्रविड़ हर महीने बीसीसीआई से हजारों रुपए लेते हैं। मीडिया रिपोर्टस से मुताबिक सत्तर हजार रुपए मिलते हैं।