पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनेंगे, साथ ही उन्होंने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वर्तमान समय का भारतीय पेस अटैक सबसे मजबूत पेस अटैक हैं।
विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने एक निजी एजेंसी से पांड्या के ऑलराउंड खेल को लेकर कहा कि हार्दिक में एक अच्छा ऑलराउंडर बनने की काबिलियत है और उन्हें भारत के लिए अपना प्रदर्शन और भी बेहतर करना होगा, जिससे वह भविष्य में एक दिग्गज ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बन सकें।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला हैं। पिछले 12 महीनों में पांड्या भारत के लिए एक उभरते सितारे के रूप में सभी की नज़रों में आये हैं। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है। मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। हार्दिक टी-20 और वनडे टीम में भारतीय टीम के सबसे अहम ख़िलाड़ी बन गये हैं। उनका टेस्ट करियर श्रीलंका के खिलाफ अभी शुरू हुआ है और एक ऑलराउंडर के रूप में वह जल्द ही टेस्ट मैचों में अपनी पहचान बना लेंगे।
हार्दिक पांड्या ने पिछले दो साल में भारत के लिए उम्दा खेल दिखाया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उनकी ताबड़तोड़ पारी सबसे सराहनीय पारियों में से रही थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भले ही भारत को पाकिस्तान से हार मिली हो लेकिन भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरने के बाद भी पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, उन्होंने केवल 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाये थे।
भारतीय टीम के इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर ख़िलाड़ी कपिल देव का भरोसा हार्दिक पांड्या के प्रति प्रशंसनीय है। इस भरोसे पर हार्दिक कितना खरा उतरते हैं, यह भविष्य में देखना दिलचस्प रहेगा।