भारत के वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मैं चाहता हूं कि वो...पूर्व दिग्गज कप्तान ने दी चौंकाने वाली सलाह

Sri Lanka Asia Cup Cricket
भारतीय टीम की जीत को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है और इससे पहले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी टीम इंडिया को टाइटल पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि सेमीफाइनल में जगह बनाने पर जोर देना चाहिए। कपिल देव के मुताबिक भारतीय टीम को डॉमिनेट करके खेलना चाहिए।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप का टाइटल जीत चुकी है और अब टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। टीम चाहेगी की वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर ले।

भारतीय टीम को डॉमिनेट करना चाहिए - कपिल देव

कपिल देव के मुताबिक टीम इंडिया का फोकस अभी केवल सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होना चाहिए। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि हम टॉप-4 में जगह बनाएं, ये सबसे ज्यादा जरूरी है। आप अभी ये नहीं कह सकते हैं कि हम फेवरिट हैं। हमारी टीम भी काफी अच्छी है। हमें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे अपनी टीम के बारे में पता है और दूसरी टीमों के बारे में नहीं पता है। भारतीय टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत के वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मैं चाहता हूं कि वो आकर डॉमिनेट करें। मुझे जहां तक लगता है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने और उसे जीतने के लिए तैयार है।

कपिल देव ने इसके अलावा भारतीय टीम को इंजरी से भी बचने की सलाह दी। उन्होंने इसको लेकर कहा,

हर किसी को इंजरी से बचकर रहना होगा। अगर किसी टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो जाएं तो फिर उस टीम पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। इसी वजह से किस्मत की भी काफी जरूरत होती है। अगर आपका मेन प्लेयर चोटिल हो जाता है तो उसका असर पूरी टीम पर पड़ता है।

Quick Links