कपिल देव को बीसीसीआई के साथ काम करने में रुचि नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने बीसीसीआई और हरियाणा क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (एचसीपीए) के साथ काम नहीं करने में रुचि दिखाई है। कपिल ने इस बात की जानकारी ट्वीट के ज़रिये साझा की है। अनिल कुंबले के भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद नए कोच के लिए ज़ोरदार कवायद चल रही है, वहीँ बीसीसीआई ने कुंबले के इस्तीफे से पहले ही नए मुख्य कोच के पद के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। कपिल देव ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे बीसीसीआई और एचसीपीए के साथ काम करने में कोई रुचि नहीं है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं हमेशा इन दोनों के साथ हैं।" उन्होंने मीडिया कर्मियों से अनुरोध करते हुए लिखा, "राष्ट्रिय स्तर पर किसी खबर को चलाने से पहले, उन्हें उस खबर की पुष्टि करनी चाहिए।"

गौरतलब है कि अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए कई दिग्गजों के बीच घमासान चल रहा है, जिसको लेकर सूत्रों के हवाले से काफी तरह की ख़बरें प्रकाश में आती रही हैं। अब बीसीसीआई ने भी नए कोच के लिए तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। पता हो कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच का करार 2019 विश्वकप तक होगा। इसके अलावा अगर अनिल कुंबले के कार्यकाल पर नज़र डाली जाए, तो उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया का प्रदर्शन क़ाबिल ए तारीफ रहा। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत का नया कोच कौन होगा।

Edited by Staff Editor