कपिल देव और एम एस धोनी (MS Dhoni) ये वो दो कप्तान हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है। कपिल देव की अगुवाई में 1983 में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं एम एस धोनी की अगुवाई में भारत ने 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया। इसके अलावा एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।
हाल ही में "नो फिल्टर नेहा" सावन ओरिजिनल पोडकास्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से बातचीत में कपिल देव ने अपनी बेस्ट वनडे इलेवन का चयन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।
जब कपिल देव से अपनी बेस्ट इलेवन का चयन करने को कहा गया तो उन्होंने कहा " टेस्ट मैच अलग होता है और वनडे काफी अलग होता है। अगर मुझे वनडे की बेस्ट इलेवन चुननी हो तो फिर सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी निश्चित तौर पर वहां होंगे।"
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए
एम एस धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता है - कपिल देव
कपिल देव ने आगे कहा कि इस टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा एम एस धोनी संभालेंगे। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इसके अलावा जहीर खान, श्रीसंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी हैं। बुमराह ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज स्पिनर भी हैं। ये वो सारे क्रिकेटर हैं जो इस वक्त मेरे दिमाग में आ रहे हैं।
आपको बता दें कि एम एस धोनी भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताने वाले पहले कप्तान हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर वनडे का वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। कोई दूसरा भारतीय कप्तान अभी तक ये कारनामा नहीं कर पाया है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और इशांत शर्मा टेस्ट सीरीज में नहीं ले पाएंगे हिस्सा - रिपोर्ट
Published 24 Nov 2020, 14:18 IST