भारत के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिस तरह से एक बार फिर चोटिल हुए हैं उसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटर गौतम गंभीर ने काफी सवाल उठाए थे और कहा था कि अय्यर को वर्ल्ड कप टीम में नहीं होना चाहिए। वहीं गौतम गंभीर के इस बयान को लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ एक खिलाड़ी पर उंगली उठाना सही नहीं है।
श्रेयस अय्यर ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पहला मैच खेला था। हालांकि इसके बाद वो एक बार फिर चोटिल हो गए थे। भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान अय्यर ने नेट्स में जाकर बल्लेबाजी का अभ्यास जरूर किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह फिट हो चुके हैं और फाइनल मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं गौतम गंभीर के मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अय्यर को टीम में शामिल करके कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर सिर्फ एक मैच खेलने के बाद अनफिट हो गए हैं और इसकी वजह से अब उनका वर्ल्ड कप में खेलना काफी मुश्किल है।
आप सिर्फ एक खिलाड़ी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के इस बयान को लेकर जब पूर्व कप्तान कपिल देव से राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सेलेक्शन का काम चयनकर्ताओं का है। उन्होंने कहा,
मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं। सेलेक्टर्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं। सिर्फ एक खिलाड़ी पर उंगली उठाना आसान होता है।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर के वर्ल्ड कप से पहले तक फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है और देखने वाली बात होगी कि वो उसमें खेलते हैं या नहीं।