भारत के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। कपिल देव ने कहा है कि क्या रोहित शर्मा इतने फिट हैं कि वो भारतीय टीम की कप्तानी कर सकें।
हिटमैन रोहित शर्मा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी जिसके चलते वो तीसरा मैच नहीं खेल पाए थे और बाद में, टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, रोहित अब इस इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं और फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
रोहित शर्मा को पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है - कपिल देव
वहीं कपिल देव ने कहा है कि रोहित शर्मा की स्किल पर तो कोई सवाल नहीं है लेकिन उनके फिटनेस पर सवालिया निशान जरूर है। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है। उनके पास सबकुछ है लेकिन मेरा व्यक्तिगत तौर पर ये मानना है कि उनके फिटनेस के ऊपर काफी सवालिया निशान है। क्या वो पूरी तरह से फिट हैं ? क्योंकि एक कप्तान वो प्लेयर होता है जो बाकी खिलाड़ियों को फिट होने के लिए मोटिवेट करता है। साथी खिलाड़ियों को अपने कप्तान पर गर्व होना चाहिए।
कपिल देव के मुताबिक अगर रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट रहते हैं तो फिर बाकी खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन का फैक्टर हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,
रोहित शर्मा के फिटनेस पर बड़ा सवाल है लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो फिर पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द ही रहेगी। उनकी स्किल और टैलेंट पर तो कोई सवाल ही नहीं है लेकिन उन्हें पहले पूरी तरह से फिट होना पड़ेगा। वो एक काफी सफल क्रिकेटर हैं।