सूर्यकुमार यादव के 'लैप शॉट' से हैरान हुए कपिल देव, विव रिचर्ड्स और डीविलियर्स का जिक्र करते हुए दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया
सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन शतक लगाया और इसके बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं उनकी बल्लेबाजी से पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अपने करियर में उन्होंने कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों को देखा लेकिन सूर्यकुमार यादव जैसा शॉट बहुत कम ही लोग लगा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया।

सूर्यकुमार यादव जैसा शॉट बहुत कम ही लोग लगा सकते हैं - कपिल देव

अपनी शतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने लैप शॉट के जरिए विकेटों के पीछे एक छक्का लगाया और उनके इस शॉट से कपिल देव काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक इस तरह के शॉट्स खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

कई बार मेरे पास शब्द ही नहीं रहते हैं कि सूर्यकुमार यादव की पारी के लिए क्या कहूं। जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो फिर लगता है कि किसी दिन एक और प्लेयर आएगा और कहेगा कि वो भी इन दिग्गजों की लिस्ट में है। भारत में काफी ज्यादा टैलेंट है। सूर्यकुमार यादव जिस तरह से शॉट खेलते हैं वो अद्भुत है। फाइन लेग के ऊपर जो उन्होंने लैप शॉट लगाया उससे गेंदबाज काफी डर गए होंगे क्योंकि वो मिड ऑन और मिड विकेट के ऊपर से भी छक्का लगा सकते हैं। गेंदबाजों के लिए इससे मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। मैंने एबी डीविलियर्स, विव रिचर्ड्स, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं लेकिन बहुत कम ही बल्लेबाज हैं जो इस तरह से क्लीन शॉट लगा सकते हैं। इस तरह के खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं।

Quick Links