Kapil Dev's reaction on Yograj Singh's statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयान को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा बटोर रहे हैं। पिछले ही दिनों एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें से एक खुलासा उन्होंने भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव को लेकर भी किया।
योगराज सिंह के बयान पर कपिल देव का रिएक्शन
भारतीय टीम के लिए 1980 के दशक में कुछ मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान हैरान करने वाली बात बताई, जहां उन्होंने कहा कि एक बार वो कपिल देव को पिस्तौल से उड़ाने के लिए उनके घर जा पहुंचे थे। लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल दिया था। अब उस बयान को लेकर कपिल देव का रिएक्शन सामने आया है।
कपिल देव ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। जो एक बार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान ने भी स्टार सिंगर अरिजित सिंह और एक्टर विवेक ओबरॉय के लिए ऐसे बयान दिया था।
कौन है योगराज सिंह?
योगराज सिंह के बयान को लेकर जब कपिल देव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन है? कौन है? किसकी बात कर रहे हो? इसके बाद जर्नलिस्ट ने कहा कि योगराज सिंह, युवराज सिंह के पिता। तो इस पर कपिल देव ने आगे ज्यादा कुछ रिएक्ट नहीं किया और कहा कि अच्छा। और कुछ?
बता दें कि इन दिनों योगराज सिंह के बयानों से सनसनी मची हुई है। उन्होंने कपिल देव को लेकर अपने बयान में कहा था,
मैं कपिल देव के सिर में गोली मारना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका क्योंकि उसकी मां वहां खड़ी थीं और उन्हें देखकर मैं रुक गया।
इसके अलावा योगराज ने यह भी कहा था,
"सुनील गावस्कर के साथ मेरी दोस्ती ज्यादा थी, जिसके कारण ही मुझे लगता है कि कपिल देव ने मुझे टीम से निकाल दिया। उन दिनों कपिल देव बनाम सुनील गावस्कर खेमा टीम इंडिया में मौजूद थी। मुझे गावस्कर के खेमे का मान लिया गया था। ऐसे में जब कपिल देव भारत, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे मुझे बिना किसी कारण से टीम से निकाल दिया था, जिससे मैं उनसे काफी खफा हो गया था। आजतक मैं उस दर्द को नहीं भूला पाया हूं।"