Kapil Dev Statement on Jasprit Bumrah Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बजने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। सभी 8 टीमों ने अपने फाइनल स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह के बिना खेलती हुई नजर आएगी। बुमराह बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, वो प्रारंभिक टीम का हिस्सा थे, लेकिन बीसीसीआई बुमराह को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करना बेहतर समझा गया। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बुमराह के चोटिल होने की वजह बताई है।
कपिल देव का मानना है कि जब खिलाड़ी साल में 10 महीने क्रिकेट खेलेगा, तो उसके चोटिल होने की संभावना बनी रहेगी। एक इवेंट के दौरान बोलते हुए कपिल ने कहा कि मुझे यही चिंता है कि वे साल में दस महीने क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खेलेगी? तो इस पर उन्होंने कहा,
"प्लेयर्स को चोटिल खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है। उसके बारे में बात क्यों करनी जो टीम का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट टीम गेम है और टीम को विजेता बनाना है, व्यक्तियों को नहीं। ये टेबल टेनिस, बैडमिंटन और गोल्फ अलग है। हम चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर टीम भाग ले रहे हैं और अगर पूरी टीम अच्छा खेलेगी, तो हम विजेता जरूर बनेंगे।"
हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह को किया रिप्लेस
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। टीम के पास और भी कई बेहतर विकल्प मौजूद थे, लेकिन मैनेजमेंट ने केकेआर के इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया है। वहीं, बुमराह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की मैदान पर वापसी कब तक होती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।