सचिन के पास था काफी टैलेंट, इसके अलावा बहुत कुछ और हासिल कर सकते थे - कपिल देव

कपिल देव
कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं तोड़ पाया है। इतना ही नहीं सचिन ने दो दशक से अधिक समय तक क्रिकेट खेला है और कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ी कपिल देव का मानना है कि सचिन ने अपने करियर में जो कुछ हासिल किया है वो उससे और अधिक हासिल कर सकते थे।

रेडियो सिटी को दिए एक इंटरव्यू में बोलते हुए कपिल देव ने कहा: “जब मैं बात करता हूं तो बहुत से लोग मेरे द्वारा दिए गए बयानों को गलत समझते हैं। मेरे हिसाब से सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मैं अब भी यही मानता हूं कि उन्होंने जो हासिल किया वह उससे कहीं ज्यादा हासिल कर सकते थे। उन्होंने पहले ही बहुत कुछ कर लिया था, और किसी ने भी उनसे बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन मुझे लगता है, सचिन में और भी प्रतिभा थी।'

ये भी पढ़ें - इरफ़ान खान का क्रिकेट से भी था नाता, सीके नायडू ट्रॉफी में हुआ था चयन

कपिल देव ने सचिन के बारे में आगे कहा,'सचिन का शानदार करियर रहा है। 24 साल तक देश के लिए खेलना, यह कहना आसान है, लेकिन करना कठिन है। मैं उनकी सभी खुशियों की कामना करता हूं। जो भी खुशी उन्होंने भारत को दी है, मैं उन्हें शुभकानाएं देना चाहता हूं और मुख्य रूप से उनके परिवार को बधाई देना चाहता हूं। वह परिवार जिसने इन परिदृश्यों में सबसे ज्यादा बलिदान दिया है। मैं सचिन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

Quick Links