कपिल देव के मुताबिक भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब की रक्षा के लिए भारत की काबिलियत पर भरोसा नहीं किया है। महान ऑलराउंडर ने इयोन मॉर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम पर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दांव लगाया है। 1983 विश्व कप विजेता कप्तान को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की नीती पसंद आई है जिसने 2015 आईसीसी विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद अपनी टीम में बड़े बदलाव किये हैं। इंग्लैंड के पास अब ऐसे खिलाड़ियों की फ़ौज तैयार है जो अपने दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं। कपिल ने कहा, '40 सालों में पहलिल बार इंग्लैंड ने मुझ पर प्रभाव छोड़ा है कि वो वन-डे के शानदार खिलाड़ी दे सकता है। उनकी सोच में बहुत बदलाव आया है। इंग्लैंड के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जो रूट, इयोन मॉर्गन और बेन स्टोक्स जैसे मैच विजयी खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। ऐसी ही टीम हमारे पास थी जब धोनी, सचिन, युवराज, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी थे।' उन्होंने आगे कहा, 'पन्नों पर भारतीय टीम शानदार नजर आ रही है। मेरा दिल कहता है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब की रक्षा करेगी, लेकिन दिल कहता है कि ऐसा नहीं होगा। ऐसा लगता है कि भारत के पास मौका है, लेकिन वन-डे क्रिकेट में आपको बड़े नाम की जरुरत नहीं बल्कि खिलाड़ियों के योगदान की सबसे ज्यादा जरुरत होती है।' यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy: भारत की संभावित टीम इंग्लैंड पर ये आरोप लगते आए हैं कि उसने वन-डे क्रिकेट को कभी गंभीरता से नहीं लिया। उस पर यह भी आरोप लगे कि जिस देश में क्रिकेट का जन्म हुआ वो एक बार भी आईसीसी विश्व कप जीतने में सफल नहीं हुआ। 2015 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद उसने टीम में बड़े बदलाव किए, जिसका उसे फायदा भी मिला। वो 2016 वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची जहां उसे वेस्टइंडीज से शिकस्त झेलना पड़ी। कपिल के मुताबिक इंग्लैंड की टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब की प्रबल दावेदार है। विश्व के महान ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट से लेकर वन-डे क्रिकेट और अब टी20 क्रिकेट को विकसित होते देखा है। उनका मानना है कि 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारत के पास उन खिलाड़ियों की कमी है जो अपने दम पर टीम को मैच जिता सके। हालांकि, एक तरफ उनका यह भी मानना है कि भारत को इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। कपिल ने इंग्लैंड को ख़िताब का प्रबल दावेदार इसलिए माना है क्योंकि उसके पास कई मैच विजयी खिलाड़ी हैं।