कपिल देव ने क्रिकेटर्स से केले की दुकान लगाने और अंडे बेचने के लिए कहा, बड़ी वजह आई सामने

Media Interviews - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco
Media Interviews - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बार फिर खिलाड़ियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन प्लेयर्स पर निशाना साधा है जो क्रिकेट खेलते वक्त प्रेशर की बात करते हैं। कपिल देव ने कहा है कि अगर खिलाड़ी इतना ही प्रेशर महसूस करते हैं तो फिर उन्हें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए और जाकर कोई और बिजनेस करना चाहिए।

दरअसल भारतीय खिलाड़ी इन दिनों काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं और इसी वजह से कई बार थकान और प्रेशर का हवाला देते हैं। हालांकि कपिल देव इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक अगर प्लेयर खुद के ऊपर दबाव महसूस करते हैं तो फिर उन्हें क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहिए।

प्रेशर है तो मत खेलो - कपिल देव ने दी सलाह

उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में केवल चुनिंदा लोगों को ही खेलने का मौका मिलता है और इसी वजह से प्लेयर्स को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,

मैंने सुना है कि हम आईपीएल खेल रहे हैं इसलिए हम पर बहुत प्रेशर है। प्रेशर शब्द बहुत आम हो गया है। तो मैं ऐसे खिलाड़ियों से कहूंगा कि आप क्रिकेट मत खेलो। आपको खेलने के लिए कौन कह रहा है। क्रिकेट में प्रेशर और प्रतिस्पर्धा दोनों होगी। अगर आप उस स्तर पर खेलेंगे तो आपको प्रशंसा के साथ-साथ आलोचना के लिए भी तैयार रहना होगा। यदि आप आलोचना से डरते हैं और इसे बर्दाश्त करने की आपमें क्षमता नहीं है तो मत खेलो। 100 करोड़ लोगों के देश में सिर्फ 20 लोगों को खेलने का मौका मिलता है और आपके ऊपर प्रेशर है। आपको लोगों से इतना प्यार मिल रहा है उस पर गर्व कीजिए।
आपको कोई जबरदस्ती नहीं कह रहा है कि जाकर खेलो। जाकर केले की शॉप लगाओ, अंडे बेचो। आपको प्रेशर नहीं बल्कि मजा आना चाहिए। अगर आप प्रेशर लेंगे तो उस चीज का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now