विराट कोहली गजब के फिट, लेकिन हो सकती है मुश्किल : कपिल देव

cover (1)

विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव विराट कोहली के अविश्वसनीय फिटनेस स्तर को लेकर आश्चर्यचकित होने के साथ ही जरूरत से अधिक प्रशिक्षण करने को लेकर उन्हें चेताया भी है। कपिल देव के अनुसार, 'खेलों में क्रिकेटर सबसे कम फिट होते हैं लेकिन विराट कोहली ने इसके लिए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि वे ओवर फिट हैं। जब आप कठिन प्रशिक्षण करते हैं, आपकी भुजाएं जल्द ही खत्म हो सकती है। अधिक ट्रेनिंग करने से आपके चोटिल होने की चिंताएं बढ़ जाती है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली शुरुआत में गोलमटोल चेहरे वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मेहनत से खुद में बदलाव लाया और एक शानदार फिट खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उनमें यह परिवर्तन 2012 का आईपीएल समाप्त होने के बाद आया है। यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली के खिलाफ गेमप्लान तैयार कर लिया है : स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी में कोहली का प्रदर्शन प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने सत्र दर सत्र और प्रारूप दर प्रारूप अच्छा किया है, खासकर पिछली 4 टेस्ट सीरीज उनके लिए बेहद लाजवाब रही है। इनमें प्रत्येक में कोहली ने 1 दोहरा शतक जड़ा है, और उन्हें ऐसा करने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल हुआ है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की किताब ‘नंबर्स डॉन्ट लाई’ के लोकार्पण समारोह में कपिल देव ने 28 वर्षीय कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि खेल में उनके अप्रोच को लेकर वे बेहद खुश हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली को पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘उत्कृष्ट तकनीक’ करार दिया और शॉट के लिए गेंद की लेंथ को जल्दी भांपने वाला खिलाड़ी बताया। यह भी पढ़ें : 2017 में होने वाले भारतीय टीम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी 1983 में भारतीय टीम को एकदिवसीय विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कपिल देव ने कोहली को महानता की ओर अग्रसर बताया और विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर का मिश्रण करार दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोहली इसी तरह लगातार खेलते चले गए, तो भविष्य में वे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से भी आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि मौजूदा समय में विराट कोहली अपने टेस्ट करियर की श्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग पर हैं, जहां वे 895 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं।