पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उन्होंने भारत के तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था। सुनील गावस्कर के बाद कपिल देव ने भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने की बात कही है। उन्होंने निजी कारणों से वहां जा पाने में असमर्थता जताई है। ख़बरों के मुताबिक़ कपिल देव ने कहा है कि कुछ जरुरी कामों की वजह से मैं इस शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं साफ़ और सीधे शब्दों में कह रहा हूं कि इसमें कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। हालांकि उन्होंने पूर्व पाक क्रिकेटर और तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान को बधाई देते हुए दोनों देशों में ख़ुशी के माहौल की कामना की है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि वे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाऊंगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभी भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री बॉक्स में व्यस्त हैं। 18 अगस्त को शपथ ग्रहण है और उसी दिन भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू होना है लिहाजा उनका इंग्लैंड में रहना जरुरी है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा नवजोत सिद्धू पाक जाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्हें वीजा के लिए पाक दूतावास जाते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा उनकी तरफ से वहां नहीं जाने जैसा कोई बयान भी देखने को नहीं मिला है, ऐसे में उनका इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाना तय नजर आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकी घटनाओं के कारण क्रिकेट में भी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। भारत सरकार का कहना है कि खेल और आतंकवादी गतिविधियां एक साथ नहीं चल सकती। पाकिस्तान को अपनी तरफ से आतंकी ट्रेनिंग सेंटरों को बंद कर शांत माहौल बनाना होगा तभी क्रिकेट पर बात की जा सकेगी।