कॉमेडी किंग कपिल शर्मा प्रशंसकों की आलोचनाओं के निशाने पर हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम पेशावर जालमी की जर्सी लॉन्च इवेंट में शामिल होने पर वह निशाने पर आ गए हैं। सोशल साइट्स पर लोग भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच कपिल शर्मा द्वारा पीएसएल टीम का प्रमोशन करने को गलत बता रहे हैं, फ़ेसबुक और ट्विटर पर कपिल के विरुद्ध संदेशों की बाढ़ आ गई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा दुबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने पेशावर जालमी के कप्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी के साथ टीम की जर्सी भी जारी की थी। इसको लेकर दुबई में बुधवार (21 फरवरी) को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कपिल शर्मा ने पीएसएल टीम की जर्सी पेश की ,साथ ही अपने जोक्स से वहां इकट्ठा लोगों को हंसाया भी। कपिल ने अपने चित परिचित अंदाज़ में भारत पाकिस्तान के पतियों पर चुटकुलों से दर्शकों को गुदगुदाया। पेशावर जालमी ने ट्वीट किया, ‘दुबई में आयोजित जालमी नाइट विद कपिल में पेशावर जालमी के कप्तान डेरेन सैमी और फ्रैंचाइजी के अध्यक्ष जावेद अफरीदी के साथ किंग ऑफ कॉमेडी कपिल शर्मा।’
पीएसल की टीम की जर्सी लांच करते कपिल शर्मा का वीडियो यहाँ देखें:
ट्विटर पर पेशावर जालमी के कार्यक्रम का फोटो जारी होते ही कपिल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। रोजी ने ट्वीट किया, ‘भारत टेररिस्तान पकिस्तान की ओर से किए जा रहे आतंकी हमलों से लगातार लड़ रहा है। इसमें भारतीय जवान शहीद भी हो रहे हैं। लेकिन, कपिल शर्मा शर्मनाक तरीके से पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जालमी को प्रमोट कर रहे हैं।’
राघवेंद्र द्विवेदी ने लिखा, ‘भारत की सीमा पर पाकिस्तान आतंक का नंगा नाच कर रहा है, ऐसे में कपिल शर्मा द्वारा दुबई में पाकिस्तान टीम का प्रमोशन? कपिल का पैसा प्रेम है या पाकिस्तान प्रेम?’’
कुछ लोगों ने तो कपिल के हाल में ही हुए विवादों को लेकर भी निशाना साधा।आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘इसको अपने साथ पाकिस्तान ले जाओ। वैसे भी ये दारू पीने की आदत से सबसे दूर हो गया है। इसके सारे दोस्त इसको छोड़ कर भाग गए। भारतीय इसकी बदतमीजियों से आजिज आ चुके हैं, ऐसे में वह सीमा पर कायर पाकिस्तानियों द्वारा भारतीय जवानों की हत्या के बावजूद पाकिस्तानियों को हंसा रहा है।’