पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 11वां मुकाबला 28 फरवरी को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच PSL का यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
कराची किंग्स इस मैच में शानदार फॉर्म लेकर आ रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को शिकस्त दी थी। बाबर आजम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई थी। कराची की नजर इसी फॉर्म को जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी तरफ लाहौर कलंदर्स से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मोहम्मद हफीज काफी अच्छा कर रहे हैं और उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का भी अच्छा साथ मिल रहा है। इस मैच के काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है।
PSL के लिए दोनों टीमें
कराची किंग्स
आमिर यमीन, अर्शद इकबाल, बाबर आजम, कॉलिन इंग्रम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शरजील खान, वकास मकसूद, मोहम्मद नबी, डैन क्रिश्चियन, चैडविक वॉल्टन, जो क्लार्क, नूर अहमद, दानिश अजीज, मोहम्मद इल्यास, जीशान मलिक और कासिम अकरम।
लाहौर कलंदर्स
बेन डंक, डेविड वीसे, दिल्बर हुसैन, फखर जमान, हारिस राउफ, मोहम्मद हफीज, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल अख्तर, जो डेन्ली, समित पटेल, टॉम एबेल, जीशान अशरफ, सलमान अली अघा, मोहम्मद फैजान, माज खान, जैद आलम और अहमद दनयाल।
PSL के 11वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
कराची किंग्स
बाबर आजम, शरजील खान, कॉलिन इंग्रम, जो क्लार्क, मोहम्मद नबी, डेनियल क्रिश्चियन, इमाद वसीम, अर्शद इकबाल, मोहम्मद आमिर वकास मकसूद और आमिर यमीन।
लाहौर कलंदर्स
सोहेल अख्तर, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, जो डेन्ली, बेन डंक, समित पटेल, डेविड वीसे, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी, माज़ खान और अहमद दनियाल।
मैच डिटेल
मैच - कराची किंग्स vs लाहौर कलंदर्स, 11वां मुकाबला
तारीख - 28 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम में अच्छी विकेट मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ मुकाबलों में यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और टीमें आसानी से लक्ष्य का पीछा भी करने में कामयाब हो रही है। पेसर्स को शुरुआत में मदद मिलने की संभावना है, लेकिन बल्ले पर गेंद अच्छे से आ सकती है। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
KAR vs LAH के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जो क्लार्क, शरजील खान, कॉलिन इंग्रम, फखर जमान, जो डेन्ली, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नबी, डेनियल क्रिश्चियन, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हारिस राउफ।
कप्तान - फखर जमान, उपकप्तान - कॉलिन इंग्रम
Fantasy Suggestion #2: बेन डंक, शरजील खान, कॉलिन इंग्रम, फखर जमान, सोहेल अख्तर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नबी, डेनियल क्रिश्चियन, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हारिस राउफ।
कप्तान - मोहम्मद हफीज, उपकप्तान - शरजील खान