पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का 9वां मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच 27 फरवरी को होने वाला है। PSL का यह अहम मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा।
कराची किंग्स ने अभी तक PSL के इस सीजन में 2 में से एक मैच जीता है। दोनों ही मौकौं पर टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है। शरजील खान और बाबर आजम टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं और टीम काफी ज्यादा इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर करती हैं। कराची की नजर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत इस सीजन की अच्छी नहीं रही थी और उन्हें पहले दोनों मुकाबलों में हार मिली थी, लेकिन मुल्तान ने अपने पिछले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। उनके पास जेम्स विंस, शाहिद अफरीदी, क्रिस लिन और मोहम्मद रिजवान जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज शामिल हैं। उनकी नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।
PSL के लिए दोनों टीमें
कराची किंग्स
आमिर यमीन, अर्शद इकबाल, बाबर आजम, कॉलिन इंग्रम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शरजील खान, वकास मकसूद, मोहम्मद नबी, डैन क्रिश्चियन, चैडविक वॉल्टन, जो क्लार्क, नूर अहमद, दानिश अजीज, मोहम्मद इल्यास, जीशान मलिक और कासिम अकरम।
मुल्तान सुल्तांस
शाहिद अफरीदी, इमरान ताहिर, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, राइली रूसो, शान मसूद, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर, क्रिस लिन, सोहेल खान, मोहम्मद रिजवान, कार्लोस ब्रेथवेट, शोएब मकसूद, शोएब उल्लाह, एडम लिथ, शहनवाज धानी, महुम्मद उमर और इमरान खान सीनियर।
PSL के 9वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
कराची किंग्स
बाबर आजम, शरजील खान, कॉलिन इंग्रम, जो क्लार्क, मोहम्मद नबी, डेनियल क्रिश्चियन, इमाद वसीम, अर्शद इकबाल, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद और आमिर यमीन।
मुल्तान सुल्तांस
मोहम्मद रिजवान, क्रिस लिन, जेम्स विंस, राइली रूसो, खुशदिल शाह, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर, शहनवाज धानी और इमरान ताहिर।
मैच डिटेल
मैच - कराची किंग्स vs मुल्तान सुल्तांस, 9वां मैच
तारीख - 27 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 2:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। तेज गेंदबाजों को शुुरुआत में मूवमेंट मिल सकती है, बल्ले पर गेंद अच्छे से आ सकती है। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए पहला विकल्प होगा, क्योंकि जैसे मैच आगे चलेगा स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
KAR vs MUL के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जो क्लार्क, बाबर आजम, कॉलिन इंग्रम, जेम्स विंस, क्रिस लिन, राइली रूसो, मोहम्मद नबी, वकास मकसूद, मोहम्मद आमिर, उस्मान कादिर और शहनवाज धानी।
कप्तान- क्रिस लिन, उपकप्तान - बाबर आजम
Fantasy Suggestion #2: जो क्लार्क, बाबर आजम, शरजील खान, जेम्स विंस, क्रिस लिन, राइली रूसो, डेनियल क्रिश्चियन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, उस्मान कादिर और शहनवाज धानी।
कप्तान- शरजील खान, उपकप्तान - उस्मान कादिर