पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का पहला मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस (KAR vs MUL) के बीच 27 जनवरी को कराची में खेला जाएगा।
Karachi Kings ने PSL 2021 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और वो एलिमिनेटर मैच हारकर बाहर हो गए थे। उनकी नजर इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी। दूसरी तरफ गत विजेता Multan Sultans की नजर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने पर होगी। दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।
KAR vs MUL के बीच PSL के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Karachi Kings
बाबर आजम, शरजील खान, जो क्लार्क, रोहेल नजीर, मोहम्मद नबी, लुइस ग्रेगरी, इमाद वसीम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आमिर, उमैद आसिफ और तहला एहसान।
Multan Sultans
मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, शोएब मकसूद, राइली रूसो, टिम डेविड, खुशदिल शाह, डेविड विली, इमरान खान, इमरान ताहिर, शहनवाज धानी और एसनुल्लाह।
मैच डिटेल
मैच - Karachi Kings vs Multan Sultans, पहला मुकाबला
तारीख - 27 जनवरी 2022, 7:30 PM IST
स्थान - कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है और बल्ले पर गेंद अच्छे से आ सकती है। पेसर्स को शुरुआत में स्विंग मिलने की संभावना है, लेकिन विकेट के बेहतर होने की ही उम्मीद है। 170 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है। दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।
KAR vs MUL के बीच PSL के पहले मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जो क्लार्क, मोहम्मद रिजवान, राइली रूसो, बाबर आजम, शान मसूद, मोहम्मद नबी, लुइस ग्रेगरी, डेविड विली, मोहम्मद आमिर, इमरान खान और शहनवाज धानी।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - मोहम्मद रिजवान
Fantasy Suggestion #2: जो क्लार्क, मोहम्मद रिजवान, राइली रूसो, बाबर आजम, खुशदिल शाह, मोहम्मद नबी, इमाद वसीम, डेविड विली, मोहम्मद आमिर, इमरान खान और इमरान ताहिर।
कप्तान - मोहम्मद रिजवान, उपकप्तान - बाबर आजम