पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) की शुरुआत 20 फरवरी को होने वाली है। PSL 2021 का पहला मुकाबला कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
कराची किंग्स PSL के खिताब को डिफेंड करने के इरादे से उतरने वाले हैं। उनके पास टीम में बाबर आजम, शरजील खान, मोहम्मद आमिर जैसे अनुभवी घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं, तो उन्होंने कॉलिन इंग्रम जैसे प्लेयर को भी अपनी टीम में शामिल किया है। कराची किंग्स काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है।
सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने भी अपनी टीम में बदलाव किए हैं। उनके पास क्रिस गेल, आजम खान जैसे एक्सप्लोसिव बल्लेबाज शामिल हैं, तो बेन कटिंग भी टीम को काफी मजबूती देते हैं। उनकी नजर इस सीजन में काफी अच्छे प्रदर्शन करने पर होगी।
PSL के लिए दोनों टीमें
कराची किंग्स
आमिर यमीन, अर्शद इकबाल, बाबर आजम, कॉलिन इंग्रम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शरजील खान, वकास मकसूद, मोहम्मद नबी, डैन क्रिश्चियन, चैडविक वॉल्टन, जो क्लार्क, नूर अहमद, दानिश अजीज, मोहम्मद इल्यास, जीशान मलिक और कासिम अकरम।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
अनवर अली, आजम खान, बेन कटिंग, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद, जाहिद मोहम्मद, क्रिस गेल, डेल स्टेन, टॉम बैंटन, उस्मान खान शिनवारी, कैमरन डेलपोर्ट, कैस अहमद, अब्दुल नासिर, सैम आयुब, आरिश अली खान, उस्मान खान, फाफ डू प्लेसी और हसन खान।
PSL 2021 के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
कराची किंग्स
शरजील खान, बाबर आजम, जीशान मलिक, कॉलिन इंग्रम, चैडविक वॉल्टन, दानिश अजीज, डेनियल क्रिश्चियन, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, उमाद आसिफ और वकास महमूद।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स
क्रिस गेल, टॉम बैंटन, सैम आयुब, आजम खान, सरफराज अहमद, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, उस्मान खान शिनवारी और कैस अहमद।
मैच डिटेल
मैच - कराची किंग्स vs क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पहला मैच
तारीख - 20 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में दोनों टीमों के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। शुरुआत में गेंद स्विंग हो सकती है और साथ ही में उछाल मिलने की भी संभावना है। इसके साथ ही गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आएगी, लेकिन यहां स्पिनर्स को ज्यादा टर्न नहीं मिलेगी। यह मुकाबला शाम में होने वाला है, तो दोनों टीमों की नजर टॉस को जीतकर लक्ष्य का पीछा करने पर ही होगी।
KAR vs QUE के बीच PSL मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: आजम खान, बाबर आजम, कॉलिन इंग्रम, टॉम बैंटन, कैमरन डेलपोर्ट, इमाद वसीम, डेनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और मोहम्मद हसनेन।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - टॉम बैंटन