Vijay Hazare Trophy 2022 के दूसरे दिन एलिट ग्रुप बी में कर्नाटक का सामना विदर्भ (KAR vs VID) के खिलाफ कोलकाता में है। विजय हज़ारे टॉफी 2022 का आयोजन 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप स्टेज के बाद तीन प्री-क्वार्टर फाइनल भी खेले जाएंगे।
KAR vs VID के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Karnataka
मयंक अग्रवाल (कप्तान), बीआर शरत, आर समर्थ, मनीष पांडे, निकिन जोस, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, मनोज भंडागे, वी कविरप्पा, वासुकी कौशिक, रोनित मोरे
Vidarbha
अक्षय वाडकर (कप्तान), जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, अपूर्व वानखेड़े, फैज़ फज़ल, गणेश सतीश, अक्षय कर्णेवार, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर
मैच डिटेल
मैच - Karnataka vs Vidarbha, विजय हज़ारे ट्रॉफी
तारीख - 13 नवंबर 2022, 9 AM IST
स्थान - Calcutta Cricket and Football Ground, Kolkata
पिच रिपोर्ट
Calcutta Cricket and Football Ground में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ शुरू में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
KAR vs VID के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अक्षय वाडकर, जितेश शर्मा, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, अपूर्व वानखेड़े, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, अक्षय कर्णेवार, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, वी कविरप्पा
कप्तान - मयंक अग्रवाल, उपकप्तान - श्रेयस गोपाल
Fantasy Suggestion #2: अक्षय वाडकर, अथर्व तायडे, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, फैज़ फज़ल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, अक्षय कर्णेवार, उमेश यादव, यश ठाकुर, वी कविरप्पा
कप्तान - मनीष पांडे, उपकप्तान - कृष्णप्पा गौतम