PSL 2018: कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीते अपने-अपने मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को खेले गए मुकाबलो में कराची किंग्स और इस्लामाबद यूनाइटेड की टीम ने जीत हासिल की। कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हराया तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को 5 विकेट से ही हराया। पहले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। हालांकि ड्वेन स्मिथ ने 51 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी जरुर खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए जिसकी वजह से ड्वेन स्मिथ की बड़ी पारी के बावजूद 131 रन ही बने। कराची किंग्स की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 2 ओवरो में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए और शाहिद अफरीदी ने भी 2 रन देकर 2 विकेट लिए। कराची की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवरो में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 28 और जो डेनली ने 29 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुल्तान सुल्तान्स को तीसरे ही ओवर में कुमार संगकारा के रुप में पहला झटका लग गया। वो 6 रन बनाकर कप्तान रुमान रईस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद महज 19 रन तक मुल्तान की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि कप्तान शोएब मलिक ने 35 और किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली लेकिन और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसकी वजह से पूरी टीम 19.5 ओवरो में 113 रन बनाकर आउट हो गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए रुमान रईस ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इस्लामाबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हुसैन तलत ने 34 गेंदों पर 48 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी: 131/9, कराची किंग्स: 135/5 मुल्तान सुल्तान्स : 113/10, इस्लामाबाद यूनाइटेड: 117/5