पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार को खेले गए 8वें मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लाहौर की टीम 18.3 ओवरो में 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 4 ओवरो में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो डेनली और खुर्रम मंजूर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरो में 36 रनों की साझेदारी कर कराची को अच्छी शुरुआत दी लेकिन इसी स्कोर पर टीम के एक के बाद एक लगातार 3 विकेट गिर गए। सबसे पहले जो डेनली 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए, फिर इसी स्कोर पर खुर्रम मंजूर भी 8 रन बनाकर आउट हो गए और बाबर आजम भी बिना खाता खोले 36 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कोलिन इन्ग्राम और रवि बोपारा ने जरुर चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की लेकिन 86 के स्कोर पर कोलिन इन्ग्राम के 28 रन बनाकर आउट होने के बाद एक बार फिर से लाहौर की पारी लड़खड़ा गई और 117 रन तक उसने अपने 7 विकेट गंवा दिए। हालांकि रवि बोपारा ने 34 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचा दिया। लाहौर कलंदर्स की तरफ से सुनील नारेन ने 4 ओवरो में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 1 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ब्रेंडन मैकलम और फखर जमान ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। 70 के स्कोर पर फखर जमान 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई और एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते चले गए। कप्तान ब्रेंडन मैकलम (44 रन, 30 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसकी वजह से पूरी टीम 19वें ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गई। कराची के लिए शाहिद अफरीदी ने 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर कराची किंग्स: 159/7 (रवि बोपारा 50*, सुनील नारेन 18/2) लाहौर कलंदर्स: 132/10 (ब्रेंडन मैकलम 44, शाहिद अफरीदी 19/3)