रणजी ट्रॉफी 2016-17 के छठे राउंड का आज अंतिम दिन था। आज के दिन कई रोचक प्रदर्शन देखने को मिले, लेकिन कर्नाटक का जीतकर शीर्ष पर पहुंचना सबसे खास रहा। कर्नाटक ने अंतिम दिन महज चार ओवर में राजस्थान को समेटकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस राउंड में कुल 13 मुकाबले खेले गए, जिसमें से पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला यानी यह मुकाबले ड्रॉ रहे। इसके अलावा दो मैचों के नतीजे तीसरे ही दिन निकल गए थे। याद हो कि महाराष्ट्र ने विदर्भ को एक पारी व तीन रन से जबकि झारखन ने सौराष्ट्र को एक पारी व 46 रन के अंतर से मात दी थी। अंतिम दिन कुल 11 मुकाबले खेले गए। आइए नजर डालते हैं चौथे दिन के राउंड अप पर : # कर्नाटक vs राजस्थान कप्तान आर विनय कुमार (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने अंतिम दिन राजस्थान को दूसरी पारी में महज 131 रन पर ऑलआउट करके मैच 393 रन के विशाल अंतर से जीता। राजस्थान की टीम अंतिम दिन चार ओवर के भीतर ऑलआउट हो गई। इस मैच से कर्नाटक को 6 अंक मिले और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। # मुंबई vs उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की टीम अंतिम दिन 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 173 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने यह मैच 121 रन से जीता। उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम चौधरी (50) और समर्थ सिंह (42) के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। मुंबई को जीत दिलाने में आदित्य धूमल (5 विकेट) और विशाल दाभोलकर (4 विकेट) की अहम भूमिका रही। # हैदराबाद vs सेना हैदराबाद ने सेना को दूसरी पारी में फॉलोऑन खिलाते हुए 239 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह उसे जीतने के लिए 20 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 29 गेंदों में हासिल कर लिया। हैदराबाद को इस मैच से 6 अंक मिले। # हरियाणा vs जम्मू और कश्मीर हरियाणा ने पहली पारी में 502 रन बनाए, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए जम्मू और कश्मीर ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 100 ओवर में 3 विकेट खोकर 249 रन बना लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा। मगर पहली पारी में बढ़त हासिल करने के कारण हरियाणा को तीन अंक मिले जबकि जम्मू और कश्मीर को एक अंक मिला। # मध्य प्रदेश vs गुजरात हरप्रीत सिंह (103*) के शतक की मदद से मध्यप्रदेश ने अंतिम दिन गुजरात से मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। गुजरात ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी 324/6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में स्टंप्स तक 58 ओवर में 176/5 का स्कोर बनाया। इस मैच में गुजरात को तीन जबकि मध्यप्रदेश को एक अंक मिला। # केरल vs गोवा इस मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। केरल ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 257/8 पारी घोषित का स्कोर बनाया। गोवा की पहली पारी 286 रन पर सिमटी थी। दूसरी पारी में स्टंप्स तक गोवा ने 63 ओवर में 279/5 का स्कोर बनाया था। इस मैच में केरल को तीन अंक मिले जबकि गोवा को एक अंक से संतोष करना पड़ा। # छत्तीसगढ़ vs हिमाचल प्रदेश ऋषि धवन ने नाबाद 41 रन की पारी खेलकर हिमाचल के लिए मैच बचाया। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 238 जबकि दूसरी पारी में 309/9 पारी घोषित का स्कोर खड़ा किया। हिमाचल ने पहली पारी में 314 रन बनाए और जीत के लिए उसे 234 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक वो 54 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस मैच से हिमाचल को तीन जबकि छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला। # बंगाल vs तमिलनाडु इस मुकाबले का भी कोई परिणाम नहीं निकल सका। बंगाल की पहली पारी 337 रन पर सिमटी थी, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 354 रन बनाए थे। बंगाल ने दूसरी पारी में 77 ओवर में 9 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर तमिलनाडु को तीन जबकि बंगाल को एक अंक मिला। # बड़ौदा vs रेलवे रेलवे ने अंतिम दिन 113 रन का लक्ष्य हासिल किया और मैच 7 विकेट से जीत लिया। शिवकांत शुक्ल ने 56* रन की शानदार पारी खेली। इस मैच से रेलवे को 6 अंक मिले। # असम vs ओडिशा ओडिशा ने अपनी पारी 459/7 के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद असम ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 75 ओवर में 166/4 रन बना लिए थे। असम की पहली पारी 301 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस मैच से ओडिशा को तीन अंक मिले। असम को एक अंक से संतोष करना पड़ा। # त्रिपुरा vs आंध्रा आंध्रा ने त्रिपुरा को अंतिम दिन 315 रन पर ऑलआउट करके मैच एक पारी व 38 रन से जीत लिया। त्रिपुरा ने पहली पारी में 315 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आंध्रा ने 524/6 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। इस मैच में आंध्रा को 6 अंक मिले।