मुझे 100 प्रतिशत लगता है कि मैं दोबारा भारत के लिए खेल सकता हूं...प्रमुख बल्लेबाज ने टीम में वापसी की जताई उम्मीद

Australia A v India A
करुण नायर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं

प्रमुख बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में वापसी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि वो टीम इंडिया में दोबारा कमबैक कर सकते हैं। करुण नायर के मुताबिक 100 प्रतिशत उन्हें लगता है कि वो भारत की तरफ से एक बार फिर खेल सकते हैं।

करुण नायर की अगर बात करें तो वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। करुण नायर ने ये तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में लगाया था। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। नायर ने 381 गेंद पर ये तिहरा शतक लगाया था और अपनी पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए थे। करुण नायर ने सिर्फ एक ही दिन में 232 रन बना दिए थे। उन्होंने अपना शतक 185 गेंद पर, दोहरा शतक 306 गेंद पर और आखिरी 102 रन सिर्फ 76 गेंदों पर बनाए थे।

मुझे भारतीय टीम में वापसी का पूरा भरोसा है - करुण नायर

इस वक्त करुण नायर रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे हैं। उन्होंने चौथे दिन के खेल के बाद कहा,

100 प्रतिशत मुझे लगता है कि मैं भारतीय टीम में कमबैक कर सकता हूं। मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा। मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि मैं भारतीय टीम की तरफ से खेल सकता हूं। लगातार बेहतर करना और उस निरंतरता को बनाए रखना काफी जरुरी है।

आपको बता दें कि करुण नायर पिछले कई साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उस तिहरे शतक के बाद वो लगातार कई पारियों में फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद से वो अपना कमबैक नहीं कर पाए।

Quick Links