Maharaja Trophy KSCA T20 2024 : बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महाराजा ट्रॉफी का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर की मैसूर वारियर्स ने देवदत पडीक्कल की गुलबर्ग मिस्टिक्स के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया। करुण नायर और समित द्रविड़ की धुआंधार पारियों के दम पर मैसूर वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन का विशाल स्कोर बना दिया।
गुलबर्ग के कप्तान देवदत्त पडीक्कल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मैसूर टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 18 रन तक ही दो विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद कप्तान करुण नायर और समित द्रविड़ ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
करुण नायर ने 35 गेंद पर जड़ दिए 66 रन
इस दौरान करुण नायर ने काफी आक्रामक पारी खेली। उन्होंने मात्र 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। जबकि समित द्रविड़ ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 24 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इसी वजह से मैसूर की टीम मुकाबले में वापस आने में कामयाब रही। निचले क्रम में जगदीशन सुचित ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 13 ही गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन जड़ दिए। इसी वजह से टीम 196 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
महाराजा लीग में खेल रहे हैं IPL के कई खिलाड़ी
आपको बता दें कि मैसूर वारियर्स का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में मिला जुला रहा है। उन्हें एक मैच में हार मिली है और एक मुकाबले में जीत मिली है। दूसरे मैच में उन्होंने वीजेडी नियम से जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। महाराजा लीग के मुकाबलों का आयोजन 1 सितंबर तक होगा और उसके बाद अगले चैंपियन का फैसला होगा। आईपीएल के कई सारे खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। मयंक अग्रवाल, अभिनव मनोहर और कृष्णप्पा गौतम समेत कई प्लेयर इस लीग का हिस्सा हैं।