टीम इंडिया में आकर ही दम लेंगे करुण नायर? एक और तूफानी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया

करुण नायर की धमाकेदार पारी (Photo Credit - @maharaja_t20)
करुण नायर की धमाकेदार पारी (Photo Credit - @maharaja_t20)

Karun Nair Played Another Brilliant Inning : महाराजा टी20 लीग में करुण नायर का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अभी तक कई तूफानी पारियां खेलकर टीम इंडिया की दावेदारी पेश की है। करुण नायर ने मंगलवार को जहां 80 रन बनाए थे तो वहीं बुधवार को भी मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ 64 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में करुण नायर की मैसूर वारियर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में मैसूर वारियर्स ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मैंगलोर ड्रैगन्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहन पाटिल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तुषार सिंह ने पारी को संभाला और 26 गेंद पर 43 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज सिद्धार्थ ने भी 36 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस गोपाल सिर्फ 2 रन ही बना सके और निचले क्रम में भी कोई बड़ी तूफानी पारी नहीं देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद टीम 178 रन बनाने में कामयाब रही।

करुण नायर ने 31 गेंद पर 64 रन बनाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी मैसूर वारियर्स के लिए सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक और कप्तान करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। कार्तिक ने 52 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। जबकि करुण नायर ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से टीम ने 18.4 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया।

इस मैच के बाद अब प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। बेंगलुरू ब्लास्टर्स, मैसूर वारियर्स, हुबली टाइगर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। जबकि शिवमोगा लायंस और मैंगलोर ड्रैगन्स एलिमिनेट हो गए हैं। प्लेऑफ के मैच 30 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 1 सितंबर को होगा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now