Champions Trophy 2025 Team India squad: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान आज, 18 जनवरी को होगा। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को कर दी थी और अब सभी की नजर इस बात पर है कि किन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में जगह मिलेगी। टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा, जिनके नेतृत्व में टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नामों का चयन भी तय है। हालांकि, बुमराह की फिटनेस पर जरूर चर्चा की जा सकती है।
इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं और उनका नाम भी भारतीय स्कड में चयन के लिए चर्चा में है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अच्छा किया है लेकिन उन्हें शायद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना चुना जाए।
3. मयंक अग्रवाल
विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और इसमें उनके कप्तान मयंक अग्रवाल के जबरदस्त प्रदर्शन का अहम योगदान रहा। मयंक ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया। इस बल्लेबाज ने 9 पारियों में 103.16 की औसत से 619 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा। हालांकि, टॉप ऑर्डर में अन्य विकल्पों के होने के चलते मयंक को जगह मिलना मुश्किल है।
2. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड के लिए सामने आ रहा है। अर्शदीप ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में जमकर कहर बरपाया और बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे। इस युवा गेंदबाज ने 7 पारियों में 5.62 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके और टूर्नामेंट में अपना सफर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर किया। हालांकि, अर्शदीप के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मोहम्मद शमी भी फिट होकर आ चुके हैं और मोहम्मद सिराज नियमित रूप से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। अगर जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं तो फिर शायद अर्शदीप को मौका मिल जाए, नहीं तो उनके चुने जाने की उम्मीद बेहद कम है।
1. करुण नायर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस खिलाड़ी को चुने जाने की सबसे ज्यादा मांग हो रही है, वह करुण नायर का है। विदर्भ के इस बल्लेबाज ने अभी तक पूरे सीजन में जमकर धमाल मचाया है और अपनी टीम को फाइनल में ले जाने का काम किया। करुण ने 7 पारियों में 752 की अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, करुण के लिए जगह मुश्किल ही दिख रही है, क्योंकि कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में काफी अहम माने जाते हैं और उनके पास बड़े टूर्नामेंट का अनुभव भी है। वहीं करुण ने लगभग 8 साल से भारत के लिए खेला नहीं है।