Karun Nair break silence after Champions Trophy snub: विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले करुण नायर का भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं कर पाना काफी चर्चा में है। हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में नायर ने लगभग 400 की औसत के साथ करीब 800 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक जड़े। अपने इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके। जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित हुई तब नायर का नाम उस टीम में नहीं था। अब पहली बार नायर ने भारतीय टीम में वापसी नहीं होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे करुण नायर ने पिछले साल से अब तक करीब 3000 रन बना दिए हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर वह निराश नहीं है। नायर अब भी केवल अपने बल्ले से जवाब देना चाहते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए नायर ने कहा, "जाहिर तौर पर भारतीय टीम में वापसी की संभावना आपके दिमाग में होनी चाहिए। अगर आप देश के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको सपने देखते रहना चाहिए। दिमाग में यह सोच और सपने हैं, लेकिन यह केवल एक प्रेरणा की तरह हैं।"
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे करुण नायर
टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज नायर ने अब तक भारत के लिए केवल दो वनडे मुकाबले खेले हैं। 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर अपना वनडे करियर शुरू करने वाले नायर ने इसी दौरे पर अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 62 से अधिक की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं। हालांकि, इसमें से 303 रन उन्होंने केवल एक ही पारी में बना दिए थे।
नायर को इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने केवल 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है। उनका बल्ला जिस तरह से चल रहा है IPL में उन्हें मौके मिलने की पूरी उम्मीद है। नायर भी कोशिश करेंगे कि वह IPL में धमाल कर सकें। 33 साल के इस बल्लेबाज ने हालिया समय में अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किए हैं और इनका असर उनके प्रदर्शन पर साफ देखने को मिल रहा है।