IPL 2025 से पहले करुण नायर का बड़ा धमाका, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड; फाइनल में हासिल की खास उपलब्धि

करुण नायर की जबरदस्त पारी (Photo Credit - @BCCIdomestic)
करुण नायर की जबरदस्त पारी (Photo Credit - @BCCIdomestic)

Karun Nair Completes 8000 Runs : करुण नायर का डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने पहले विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया था और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही करुण नायर ने अब रणजी ट्रॉफी में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। करुण नायर ने यह कारनामा विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान किया। उन्होंने इस मुकाबले में पहली पारी में काफी बेहतरीन बैटिंग की और इसके साथ ही बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Ad

विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान केरल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह अभी तक सही साबित होता नहीं दिख रहा है। पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की शुरुआत तो हालांकि अच्छी नहीं रही। टीम को शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज पार्थ रेखाडे बिना खाता खोले आउट हो गए। ध्रुव शौरी 16 और दर्शन नालकंडे भी सिर्फ 1 ही रन बना सके।

करुण नायर ने रणजी फाइनल में 86 रनों की पारी खेली

विदर्भ ने एक समय 24 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद करुण नायर और दानिश मालेवर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 215 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान दानिश ने 259 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 138 रनों की शानदार पारी खेली। वो अभी भी नाबाद हैं। जबकि करुण नायर ने 188 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और अपना शतक नहीं बना पाए।

हालांकि अपनी इस पारी के दौरान करुण नायर ने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर बना दिया। उनके अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे हो गए हैं। करुण नायर ने अपने 114वें फर्स्ट क्लास मैच में यह रिकॉर्ड बनाया। इस तरह आईपीएल से पहले करुण नायर ने अपना फॉर्म दिखाया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications