Karun Nair Comeback in Team India: आईपीएल 2025 की चर्चा इस वक्त क्रिकेट गलियारों में गूंज रही है। इस मेगा इवेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा इंग्लैंड का होने वाला है। भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां एक लंबी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के स्क्वाड को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो चुकी है। जिसमें हर किसी के मन में सवाल है कि क्या करुण नायर की वापसी होगी?
क्या करुण नायर को फिर से मिलेगा टीम इंडिया में मौका?
भारतीय घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज करुण नायर ने विदर्भ की टीम से खेलने हुए तहलका मचाया है। जहां करूण नायर का बल्ला रणजी ट्रॉफी के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी खूब बोला। इस बल्लेबाज ने विदर्भ की टीम के रणजी का खिताब जीतने में खास भूमिका अदा की जहां उन्होंने पूरे सीजन करीब 58 की औसत से 860 रन बनाए। जिसमें 4 शतक ठोके। खास बात ये रही कि उन्होंने फाइनल मैच में 135 और 85 रन के स्कोर किए।
करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब बोला। विजय हजारे ट्रॉफी में तो उन्होंने 9 मैच में 5 शतकों की मदद से 779 रन बनाए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी की उम्मीद है। अब खुद करुण नायर ने आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम से जुड़ते ही टीम इंडिया में वापसी को लेकर जवाब दिया और उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
करुण नायर ने जताया भरोसा, टेस्ट में मिल सकता है मौका
दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के बाद पहले मीडिया इंस्ट्रक्शन के दौरान करुण नायर ने अपने टेस्ट में वापसी पर बात करते हुए कहा कि,
"कम से कम मुझे लगता है कि मैं टेस्ट में वापसी के करीब हूं, न कि आगे। मुझे नहीं पता कि मैं कितना करीब हूं। यह मेरे दिमाग में है। लेकिन अभी मेरा एकमात्र ध्यान अच्छी तरह से तैयारी करने और यह समझने पर है कि मुझे आईपीएल में क्या करना है और मैं जो भी खेल खेलूंगा, उसमें योगदान दूंगा।"
इसके बाद इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने आगे दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल को लेकर कहा कि,
“अक्षर लंबे समय से खेल रहा है और वह शानदार कप्तान साबित होगा। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के प्रत्येक पहलू के बारे में अच्छी तरह से जानता है और प्रत्येक की स्थिति और भूमिका को समझता है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
इसके बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ खेलने को लेकर भी एक्साइटेड होने की बात कही। उन्होंने कहा कि,
“मैं राहुल के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। हम शुरू से साथ में खेलते रहे हैं। उसने आईपीएल के पिछले कुछ सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उसके साथ एक टीम में खेलने को लेकर खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगी।’’