Uncapped players who can make DC IPL champion: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहले सीजन से ही खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई है। 2020 में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आगामी सीजन में दिल्ली एक नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। IPL 2025 में दिल्ली एक बार फिर पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। इस काम में इस बार कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी उनकी मदद कर सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो पहली बार दिल्ली को IPL का चैंपियन बना सकते हैं।
#3 करुण नायर
घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे करुण नायर भी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही दिल्ली की टीम का हिस्सा बने हैं। पांच साल से अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड के रूप में गिना गया था। इसी नियम के तहत नायर भी दिल्ली की टीम का हिस्सा बने हैं। फिलहाल वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए दिल्ली को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
#2 अभिषेक पोरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने काफी कम समय में ही दिल्ली की मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। नीलामी से पहले उन्हें टीम ने रिटेन किया था जिससे यह पता चलता है कि उनके ऊपर टीम को कितना भरोसा है। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम पोरेल काफी तेजी से रन बनाते हैं। घरेलू सीजन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऋषभ पंत के अब टीम का हिस्सा नहीं होने की स्थिति में पोरेल को अधिक मैच खेलने के मौक़े भी मिलने वाले हैं। ऐसे में वो दमदार प्रदर्शन के साथ इसका पूरा फायदा लेने की कोशिश करेंगे।
#1 समीर रिजवी
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी की घरेलू क्रिकेट में काफी बात होती है। हाल ही में उन्होंने अंडर-23 लिस्ट ए टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगा दिए थे। रिजवी काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और खास तौर पर स्पिनर्स के खिलाफ बहुत तेजी से रन बनाते हैं। स्पिनर्स के खिलाफ खड़े-खड़े छक्के लगाना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।
पिछले साल खेले गये UP टी-20 लीग में वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2024 में जब रिजवी को खरीदा था तब उन्होंने भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को ही देखकर यह फैसला लिया था। पिछले सीजन बहुत अधिक मौके नहीं मिलने के बाद रिजवी इस सीजन खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।