Karun Nair IPL Team: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, जो करीब 8 साल से टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहन सका है। उस खिलाड़ी की चर्चा जोरों पर है, भारतीय टीम में वापसी को लेकर पूरा जोर लगा रहा है। हम यहां पर स्टार बल्लेबाज करुण नायर की बात कर रहे हैं। भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी को हाल ही में कर्नाटक ने अपने नाम किया।
लेकिन इस टूर्नामेंट को कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए यादगार बना दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और इस पूरे टूर्नामेंट में 8 मैच की 8 पारियों में 779 रनों का एवरेस्ट खड़ा किया। जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए। इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि करुण नायर अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं और खेलेंगे तो किस टीम से खेलते हुए दिखेंगे।
आईपीएल 2025 में किस टीम से खेलेंगे करुण नायर?
करुण नायर की जबरदस्त चर्चा के बीच चलिए अब हम बात करते हैं कि आईपीएल 2025 के सत्र में वो किस टीम से खेलेंगे। इस होनहार बल्लेबाज की आईपीएल टीम की बात करें तो वो इस बार मेगा ऑक्शन में बिके जरूर लेकिन ज्यादा बड़ी राशि में नहीं बिक सके। ऐसे में उनकी टीम के बारे में बहुत कम फैंस जानते होंगे। तो आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स में एक तरह से उनकी घर वापसी हो रही है। क्योंकि वो इससे पहले इस फ्रेंचाइजी में 2016-17 में खेल चुके हैं।
आईपीएल में करुण नायर का कैसा रहा है करियर?
कर्नाटक के इस बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो वो अब तक इतना ज्यादा लंबा नहीं रहा है। उन्होंने 2013 में ही इस लीग में कदम रख दिया था, लेकिन अब तक वो 76 मैच खेल सके हैं। आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 68 पारियों में 23.74 की औसत से 1496 रन बनाए हैं। करुण के बल्ले से इस दौरान 10 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इस बार विजय हजारे ट्रॉफी की उनकी फॉर्म को देखते हुए करुण नायर से काफी भरोसा है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है और वो मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाकर ये सीजन यादगार बना सकते हैं।