Mysore Warriors vs Shivamogga Lions, 15th Match : महाराजा ट्रॉफी का 15वां मुकाबला मैसूर वारियर्स और शिवमोगा लायंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर करुण नायर की मैसूर वारियर्स ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में शिवमोगा लायंस की टीम 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। कार्तिक सीए को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (30 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शिवमोगा की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मैसूर वारियर्स की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक सिर्फ 8 ही रन बना सके। इसके बाद कार्तिक सीए और कप्तान करुण नायर ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली। कार्तिक सीए ने 23 गेंद पर 30 और करुण नायर ने 23 गेंद पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली।
जगदीशन सुचित ने 8 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए
इसके बाद निचले क्रम में मनोज भांडगे और जगदीशन सुचित ने शानदार पारियां खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जगदीशन सुचित ने 8 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए और मनोज भांडगे ने 7 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। शिवमोगा लायंस की तरफ से एच एस शरत ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
अभिनव मनोहर की धुआंधार पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी शिवमोगा लायंस ने सिर्फ 53 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। कप्तान निहाल उल्लल हालांकि एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 38 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में अभिनव मनोहर ने 29 गेंद पर 2 चौका और 4 छक्के की मदद से 46 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मैसूर की तरफ से विद्याधर पाटिल और अजीत कार्तिक ने 3-3 विकेट लिए।