Karun Nair on selectors' radar: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वीरेंद्र सहवाग ने 2 तिहरे शतक लगाए लेकिन उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम तक एक बार भी नहीं पहुंच पाया था। फिर सहवाग जैसा कमाल साल 2016 में देखने को मिला, जब करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया और भारत के लिए ये कमाल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
करुण नायर ने वो कीर्तिमान अपने नाम किया था जो भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर या फिर राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज नहीं कर सके। करूण के बल्ले से तिहरा शतक निकलने के कुछ मैच बाद वो अचानक ही टीम इंडिया से ड्रॉप हो गए और फिर आज तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। करुण को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया ये अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है।
करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में लगा रहे हैं रनों का अंबार
पहले नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर और फिर धीरे-धीरे वक्त ने करुण नायर से ऐसा मुंह मोड़ा कि वो अपने राज्य कर्नाटक की टीम से भी नजरअंदाज कर दिए गए। अब उन्हें किसी ना किसी टीम में एक मौके की जरूरत थी और इसी वजह से करीब 13 महीनों पहले करुण नायर ने एक ट्वीट किया जिसमें पोस्ट में लिखा था, "डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।"
इस होनहार खिलाड़ी को वो मौका विदर्भ क्रिकेट टीम की तरफ से मिला और आज पूरा क्रिकेट जगत देख रहा है कि ये खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट में क्या कमाल कर रहा है। भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में एक के बाद एक लगातार 4 शतक बनाने के बाद करुण नायर अचानक ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए हैं। इस विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक करुण के बल्ले से 5 शतकों की मदद से 664 की औसत से 664 रन निकल आए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वो भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेटी के रडार में आ गए हैं।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके करुण नायर ने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में पिछली 6 पारियों में 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122* के स्कोर किए हैं। साथ ही वो विजय हजारे ट्रॉफी में एक सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है करुण नायर को मौका
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ट्रांजिशन के दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां सीनियर रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में करुण एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर चयनकर्ता गहरी नजर रख रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजीत अगरकर एंड कंपनी करुण के इस प्रदर्शन को देखने को बाद उनमें कोई रुचि लेती है या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि उन्होंने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।