Mysore Warriors vs Mangalore Dragons : महाराजा ट्रॉफी 2024 का 10वां मुकाबला मैसूर वारियर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस मैच में मैसूर वारियर्स के कप्तान करुण नायर ने तबाही मचा दी। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। यही वजह रही कि उनकी टीम इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।
मैंगलोर ड्रैगन्स के कप्तान श्रेयस गोपाल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हो गया। करुण नायर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए।
करुण नायर ने 48 गेंद पर नाबाद 124 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैसूर वारियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज कार्तिक सीए सिर्फ 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा एसयू कार्तिक ने भी 26 गेंद पर 23 रन बनाए। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान करुण नायर ने काफी धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। करुण नायर ने मात्र 48 गेंद पर नाबाद 124 रन बना दिए। उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 13 चौके और 9 छक्के लगाए।
हालांकि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इस मैच में कोई खास कारनामा नहीं कर पाए। वो 12 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बना सके। मनोज भांडगे ने भी 14 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि इससे पहले एक और मुकाबला दिन में खेला गया था। उस मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरू ब्लास्टर्स को मनीष पांडे की हुबली टाइगर्स के खिलाफ 5 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। चिन्नास्वामी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 142 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में हुबली ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हो गए थे और मनीष पांडे भी फ्लॉप रहे थे। वो 12 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना सके। हालांकि उनकी टीम ने जरूर जीत हासिल की।