Karun Nair scored 100 in Ranji Trophy final: विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया है। उनके शतक की बदौलत विदर्भ ने दूसरी पारी में 200 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 2023 में कर्नाटक छोड़ने वाले नायर ने विदर्भ आने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद अब नायर इसी साल होने वाले इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रहे हैं। नायर ने मार्च 2017 में भारत के लिए टेस्ट के रूप में अपना आखिरी मैच खेला था।
फाइनल की पहली पारी में नायर 86 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए थे। पहली पारी में भी वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखने के बाद ऐसा लगा था कि वह शतक जरूर पूरा करेंगे। हालांकि, पहली पारी में यह मौका चूकने के बाद नायर ने दूसरी पारी में बिना किसी गलती के अपना शतक पूरा कर लिया जो उनके लिए रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन का चौथा शतक था। इसके अलावा नायर इस सीजन अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में 800 से अधिक रन बना दिए हैं और चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह नायर के करियर का सबसे बेहतरीन रणजी सीजन है क्योंकि पहली बार उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 800 या उससे अधिक रन एक सीजन में बनाए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में नायर ने लगभग 400 की औसत के साथ 800 के करीब रन बना दिए थे। लिस्ट ए टूर्नामेंट में उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद उनके भारतीय टीम में वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में से एक में उन्हें मौका मिल सकता है। हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने नायर के नाम पर विचार नहीं किया था। नायर को वनडे टीम में नहीं चुने जाने के पीछे यह तर्क दिया गया था कि उनके लिए टीम में फिलहाल जगह नहीं बन सकती। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुई बेइज्जती को देखने के बाद इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नायर को मौका मिलने की उम्मीद है।