रनों का अंबार लगाने के बावजूद हुए नजरअंदाज, अब रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक; इंग्लैंड दौरे के लिए ठोका दावा

Neeraj
Northamptonshire v Yorkshire - Vitality County Championship - Source: Getty
Northamptonshire v Yorkshire - Vitality County Championship - Source: Getty

Karun Nair scored hundred in Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद नजरअंदाज किए जाने वाले बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला अब भी नहीं रुक रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के लिए खेलते पहले दिन नाबाद शतक लगाया है। नायर के शतक की बदौलत विदर्भ ने तमिलनाडु के खिलाफ पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। नायर 100 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। उन्होंने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है और घरेलू क्रिकेट में चले आ रहे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा है।

विदर्भ की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्होंने चार रन के स्कोर पर ही ओपनर अथर्व तायडे का विकेट गंवा दिया था। 44 के स्कोर तक तीन विकेट गिर जाने के बाद टीम संकट में दिख रही थी, लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नायर ने पारी को संभाला। उन्होंने दानिश मालेवर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर डाली। दानिश 75 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन नायर दूसरे छोर पर टिक रहे। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया।

अदभुत प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 390 की औसत से करीब 800 रन बनाने के बावजूद नायर को भारतीय टीम में वापसी का अवसर नहीं दिया गया था। उनके अदभुत प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया और ये तर्क दिया कि उनके लिए टीम में जगह नहीं बन सकती थी।

कर्नाटक को छोड़ने के बाद से नायर ने जबसे विदर्भ ज्वाइन किया है तबसे ही उनका बल्ला खूब चल रहा है। पिछले लगभग 40 मैचों में उनके बल्ले से 3000 के करीब रन निकल चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उनके आने का फायदा विदर्भ को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications