चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 759/7 का बड़ा स्कोर बनाकर पारी घोषित की और पहली पारी में 282 रनों की बढ़त ले ली। इस स्कोर में सबसे ख़ास बात ये है कि ये टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 726/9 का स्कोर बनाया था। करुण नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली और इस बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से वो भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वीरेंदर सहवाग ने दो बार तिहरा शतक लगाया था। चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने 12/0 का स्कोर बना लिया है और वो अभी भी भारत की बढ़त से 270 रन पीछे हैं। आज भारत ने 391/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में मुरली विजय के रूप में भारत को एक झटका लगा। विजय ने 29 रन बनाये और करुण नायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इस बीच करुण नायर ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। लंच के समय भारत का स्कोर 463/5 था और पहली पारी में टीम सिर्फ 14 रन पीछे थी। लंच के बाद चायकाल तक भारत को कोई झटका नहीं लगा। चाय के समय भारत का स्कोर 582/5 था और टीम ने 105 रनों की बढ़त ले ली थी। करुण नायर 195 रन और अश्विन 54 रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन ने अपना 10वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। चाय के बाद करुण नायर ने अपना पहला दोहरा शतक भी पूरा किया और पहले शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। अश्विन 67 रन बनाकर आउट हुए और उन्होंने नायर के साथ 181 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रविन्द्र जडेजा आये और उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर धुआंधार 138 रन जोड़ डाले। नायर ने आखिरी सेशन में 100 से ज्यादा रन बना डाले और अपना तिहरा शतक पूरा किया। हालांकि इससे पहले जडेजा अपना चौथा अर्धशतक लगाकर 51 के स्कोर पर आउट हो चुके थे। कप्तान विराट कोहली ने 759/7 के स्कोर पर पारी घोषित की और करुण नायर 303 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलने वाले वो पहल भारतीय और कुल मिलाकर तीसरे बल्लेबाज बने। भारतीय टेस्ट इतिहास में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने आज चौथी बार 700 का स्कोर पार किया। अब देखना है कि क्या कल भारतीय टीम मैच जीतेगी या इंग्लैंड इस मैच को ड्रॉ करवा लेगी? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 477 एवं 12/0 भारत: 759/7 (करुण नायर 303*, अश्विन 67, जडेजा 51)