करुण नायर को पेट के निचले हिस्से में हुआ दर्द, स्कैन कराया

कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर को रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय पेट के निचले हिस्से में दर्द हुआ, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। बता दें कि करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाया था और वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे। करुण की चोट के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कर्नाटक टीम प्रबंधन ने उन्हें रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैच में उतारकर अच्छा कदम उठाया है। इसकी बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली वन-डे और अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज में वह अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी चोटिल हैं और ऐसे में एमएस धोनी की टीम के लिए करुण नायर की चोट बड़ी चिंता का सबब बन सकती हैं। बहरहाल, दर्द के बावजूद करुण नायर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वह अपनी टीम को संकट की स्थिति से बाहर नहीं निकाल सके। कर्नाटक की टीम एक समय 4 विकेट पर 44 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लंच की एक गेंद के बाद कर्नाटक का स्कोरकार्ड 72/7 हो गया। विनय कुमार के नेतृत्व वाली कर्नाटक की टीम पहली पारी में 88 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के अश्विन क्रिस्ट ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 6 विकेट लिए। चेन्नई टेस्ट में करुण नायर के साथी लोकेश राहुल और मनीष पांडे भी बेरंग नजर आए। राहुल जहां 4 रन वहीं पांडे 28 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में तमिलनाडु की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 23 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इस सप्ताह की शुरुआत में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये थे। उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी।

Edited by Staff Editor