SL vs AUS: सिल्वा के शतक से श्रीलंका को अच्छी बढ़त, मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा व अंतिम टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेजबान टीम ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 288 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। कोलंबो में श्रीलंका ने चौथे दिन स्टंप्स तक 95 ओवर में 8 विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा 44 और सुरंगा लकमल 0 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कौशल सिल्वा (115) का शतक दिन का आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने 269 गेंदों में 10 चौको की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। श्रीलंका ने चौथे दिन अपनी पारी 1 विकेट पर 22 रन से आगे बढ़ाई। कल 8 रन पर नाबाद रहे दिमुथ करुनारात्ने ने आज अपने स्कोर में 14 रन का इजाफा किया था कि नाथन लायन ने उन्हें स्टंपिंग करा दिया। विकेटकीपर पीटर नेविल ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में करुनारात्ने को स्टंपिंग किया। कल 6 रन पर नाबाद रहे कौशल सिल्वा ने आज शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 10 चौको की मदद से करियर का तीसरा शतक लगाया। सिल्वा ने कुसल परेरा (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। कुसल ने 25 गेंदों में 5 चौको की मदद से 24 रन बनाए। हॉलैंड ने कुसल को विकेटकीपर नेविल के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने कुसल मेंडिस (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26) के साथ पांचवे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को मजबूत किया। मेंडिस को स्टार्क ने क्लीन बोल्ड किया जबकि लायन ने मैथ्यूज को कप्तान स्मिथ के हाथों कैच कराया। इसके बाद दिनेश चंडीमल (43) और सिल्वा ने छठें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके श्रीलंका को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। 98 गेंदों में 4 चौको की मदद से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे चंडीमल को लायन ने एलबीडब्लू आउट किया। शतक पूरा करने के बाद सिल्वा ने हॉलैंड की गेंद पर स्मिथ को आसान कैच थमा दिया। इसके बाद सिर्फ रंगना हेराथ (5) का विकेट गिरा, जिन्हें लायन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। धनंजय डी सिल्वा ने एक चोर संभाले रखा और श्रीलंका को विशाल बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह 56 गेंदों में 7 चौको की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की कोशिश 300 से अधिक बढ़त हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन जल्दी ऑलआउट करने की होगी। श्रीलंका इस टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया अंतिम दिन टेस्ट ड्रॉ कराकर या फिर जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 ओवर में 7 मैडन सहित 123 रन देकर चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने 17 ओवर में 4 मैडन सहित 58 रन खर्च करके दो विकेट लिए। जॉन हॉलैंड ने भी दो विकेट लिए।


स्कोरकार्ड श्रीलंका : 355 और 312/8 (95 ओवर) (कौशल सिल्वा 115, नाथन लायन 123/4) ऑस्ट्रेलिया : 379